Friday, November 12, 2010

ओबामा की भारत यात्रा

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा अपनी भारत यात्रा पूरी कर चुके हैं। वह राष्‍ट्रपति के रूप में देश से बाहर सबसे ज्‍यादा समय तक भारत में ही रहे हैं। उनकी इस यात्रा से भारत को शायद वह सब मिल गया, जिसकी उसे उम्‍मीद थी। पर अमेरिका भी खाली हाथ नहीं गया है। अमेरिका में बेरोजगारी और अपनी घटती लोकप्रियता की चुनौतियों से जूझ रहे ओबामा को दिल्‍ली में हुए व्‍यापारिक समझौते की बदौलत अमेरिका में 50000 से ज्‍यादा नौकरियां मिलेंगी। इस वक्‍त अमेरिका के लिए शायद सबसे जरूरी चीज यही है। शायद इसीलिए अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता पीजे क्रोले ने कहा, ‘हमें लगता है कि ओबामा की भारत यात्रा से अमेरिका की जितनी भी उम्‍मीदें थीं, वे सब पूरी हो गईं।’

ओबामा ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में स्‍थायी सदस्‍यता के भारत के दावे को खुला समर्थन देकर और पाकिस्‍तान को आतंकवादी ठिकाने नष्‍ट करने व मुंबई हमलों के दोषियों को सजा दिलाने को कह कर भले ही सांकेतिक तोहफा दिया हो, लेकिन कूटनीतिक लिहाज से यह भारत के लिए काफी अहम है। वैसे भी, बिल क्लिंटन की यात्रा की तरह ओबामा की यात्रा के दौरान भारत याचक की मुद्रा में नहीं था। भारत के लिए यह कम बड़ी उपलब्धि नहीं रही कि अमेरिका जैसा सबसे ताकतवर मुल्‍क भारत को दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में मान्‍यता दे गया और भारत के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने की उत्‍सुकता दिखा गया।

ओबामा की यात्रा के दौरान करीब 4400 करोड़ रुपये के जिन 20 व्‍यापारिक समझौतों पर दस्‍तखत हुए, वे भारत-अमेरिका के व्‍यापारिक रिश्‍तों की भावी रूपरेखा तय करने वाले हैं। भारत को अमेरिका द्वारा मिला महत्‍व दक्षिण एशिया में चीन और पाकिस्‍तान जैसे विरोधी देशों से निपटने में कूटनीतिक लिहाज से भारत के लिए टॉनिक का काम करेगा।

Monday, October 25, 2010

रूपए की पहेचान

रूपए को उसका चिन्ह मिल गया है. सदियों से चले आरहे रूपए को अबतक कोई निशान नहीं था. लेकिन अब इसे निशान के सात विशिष्ट पहचान मिल गई है. बाकायदा उसे आईडेंटिटी मिल गई है. लेकिन कोन कहता है रूपए की पहेचान नहीं थी ? अंधा भिखारी भी टटोलकर रूपए के सिक्के को पहचानता है. परखना है तो उसके कटोरेमे २५ से ५० पैसे का सिक्का डालकर देखिए उसका परा गर्म होजाएगा.

समय न होने का बहाना

  • आज सभी समय नहीं होने का बहाना करते है. और समय को किसी न किसी परिमाण में नापते है. कोई घड़ी के कांटे से, तो कोई रेत के कणों से, तो काल, वर्ष, कालखंड से भी नापा जाता है. इसीलिय आज हरकोई समय की कीमत जनता है. जिससे समय पर काम करना भी चाहता है. लेकिन समय उस रेत की तरह होता है. जो हाथ से अनचाहे भी छुटती जाती है. समय की कीमत वाही जनता होगा जिसने अपनी सारी जिंदगी समय में नापी हो और किसे के इंतजार में.

नंबर एक बनने की दौड़

दुनिया भर में नंबर एक बनने की दौड़ में लगा चीन इनदिनों भविष्य के गोल्ड मेडलिस्ट की खेप तैयार करने में लगा हुआ है। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि चीन अपनी इस हसरत को पूरा करने के लिए महज तीन से सात साल के बच्चों को ट्रेनिंग दे रहा है। चीन में बच्चों को दी जा रही जिम्नास्टिक की इस ट्रेनिंग देख पूरी दुनिया में विरोध हो रहा है।

मन खामोश... कुछ खुशी...कुछ कौतुहल...कुछ ऐसा अनुभव जो पहले कभी नहीं हुआ,, मेरा देश समझदार हो गया... न मंदिर टूटा न मस्जिद कहीं... न राम रोया न रहीम... हमने सांप्रदायिक सहिष्णुता को किताबों से बाहर जीया...रोटी ने तलवार को ललकारा... एक नया हिन्दुस्तान जन्मा..

Sunday, October 24, 2010

अलरिया.......!

अलताफ कड़काले 
 मैंने पहला ब्लॉग तैयार किया है,  जिसका  नाम रखा है अलरिया......!