Monday, October 25, 2010

रूपए की पहेचान

रूपए को उसका चिन्ह मिल गया है. सदियों से चले आरहे रूपए को अबतक कोई निशान नहीं था. लेकिन अब इसे निशान के सात विशिष्ट पहचान मिल गई है. बाकायदा उसे आईडेंटिटी मिल गई है. लेकिन कोन कहता है रूपए की पहेचान नहीं थी ? अंधा भिखारी भी टटोलकर रूपए के सिक्के को पहचानता है. परखना है तो उसके कटोरेमे २५ से ५० पैसे का सिक्का डालकर देखिए उसका परा गर्म होजाएगा.

समय न होने का बहाना

  • आज सभी समय नहीं होने का बहाना करते है. और समय को किसी न किसी परिमाण में नापते है. कोई घड़ी के कांटे से, तो कोई रेत के कणों से, तो काल, वर्ष, कालखंड से भी नापा जाता है. इसीलिय आज हरकोई समय की कीमत जनता है. जिससे समय पर काम करना भी चाहता है. लेकिन समय उस रेत की तरह होता है. जो हाथ से अनचाहे भी छुटती जाती है. समय की कीमत वाही जनता होगा जिसने अपनी सारी जिंदगी समय में नापी हो और किसे के इंतजार में.

नंबर एक बनने की दौड़

दुनिया भर में नंबर एक बनने की दौड़ में लगा चीन इनदिनों भविष्य के गोल्ड मेडलिस्ट की खेप तैयार करने में लगा हुआ है। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि चीन अपनी इस हसरत को पूरा करने के लिए महज तीन से सात साल के बच्चों को ट्रेनिंग दे रहा है। चीन में बच्चों को दी जा रही जिम्नास्टिक की इस ट्रेनिंग देख पूरी दुनिया में विरोध हो रहा है।

मन खामोश... कुछ खुशी...कुछ कौतुहल...कुछ ऐसा अनुभव जो पहले कभी नहीं हुआ,, मेरा देश समझदार हो गया... न मंदिर टूटा न मस्जिद कहीं... न राम रोया न रहीम... हमने सांप्रदायिक सहिष्णुता को किताबों से बाहर जीया...रोटी ने तलवार को ललकारा... एक नया हिन्दुस्तान जन्मा..